Latestविदर्भहिंदी खबरे

हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र अभियान : 11 जिलों में 2.39 करोड़ पौधों का रोपण

जिला परिषद के जरिए होगा वृक्षारोपण

गढ़चिरोली (Gadciroli) : राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार समूचे राज्य में ‘हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र’ अभियान के तहत एक जन आंदोलन के रूप में 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. राज्य सरकार की इस पहल के तहत विदर्भ के 11 जिलों में जिला परिषद के माध्यम से 2.39 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा.
राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार, भौगोलिक क्षेत्र के 33 प्रतिशत भाग पर वन एवं वनावरण होना आवश्यक है. वर्तमान में, राज्य में वन एवं वनावरण 21.25 प्रतिशत है. वैश्विक तापमान वृद्धि, जलवायु और मौसमी परिवर्तनों की तीव्रता को कम करने के लिए वृक्षारोपण के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है. राज्य में वृक्षावरण बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र’ अभियान के तहत एक जन आंदोलन के रुप में यह पहल की है. वन विभाग की ओर से जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर यह अभियान प्रभावी रूप से चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. अब सभी पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को वृक्षारोपण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
……………..
क्षेत्र के अनुसार वृक्षारोपण को दी जाएगी प्राथमिकता
करते समय उस क्षेत्र की भौगोलिक वृक्षारोपण के लिए अब जिला स्तर पर एक योजना बनाई जाएगी. वृक्षारोपण परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाएगा और उस क्षेत्र में उगने वाले स्थानीय प्रजाति के पौधों के अनुसार वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर यह वृक्षारोपण, संबंधित विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाली जमीन पर किया जाएगा. साथ ही वृक्षों का संवर्धन भी किया जाएगा.
…………
गढ़चिरोली में 1,62,100 पौधे लगाए जाएंगे
राज्य के आखिरी छोर पर स्थित वनों से आच्छादित आदिवासी बहुल गढ़‌चिरोली जिले में प्रशासन की ओर से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों के माध्यम से 1 लाख 62 हजार 100 पौधे लगाए जाएंगे, वहीं पौधों का संवर्धन भी किया जाएगा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *