LatestNewsगोंदियाविदर्भ

Adani Power Tiroda;”अदानी समूह के सहयोग” से तिरोड़ा में लगाए गए 510 पौधे

राजस्व सप्ताह में हरित पहल को बढ़ावा –
तिरोड़ा | (प्रतिनिधि) :  “राजस्व सप्ताह 2025”
के अंतर्गत 3 अगस्त को तीसरे दिन तिरोड़ा तहसील में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राजस्व विभाग द्वारा पांनद और खेत मार्गों के दोनों ओर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के लिए अदानी समूह के सहयोग से नर्सरी से 510 पौधे उपलब्ध कराए गए।इन पौधों का वितरण 33 समूहों में, प्रत्येक को 15 पौधे इस प्रकार किया गया। प्रत्येक समूह को अपने क्षेत्र में पौधारोपण की जिम्मेदारी दी गई। पौधों का चयन स्थानीय जलवायु और मिट्टी के अनुसार किया गया है, जिससे भविष्य में यह पौधे छाया, मिट्टी संरक्षण और पर्यावरण संतुलन में मदद करेंगे।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान तथा राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के लिए तहसील कार्यालय, तिरोड़ा में एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राजस्व विभाग की इस पहल ने इस आयोजन को सिर्फ सरकारी योजना न बनाकर एक सामाजिक जनभागीदारी का उदाहरण बना दिया।1 अगस्त को “राजस्व दिवस” के अवसर पर पूरे राज्य में राजस्व सप्ताह की शुरुआत हुई। इसके अंतर्गत 1 से 7 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे – ग्राम सभाएं, लंबित मामलों का निपटारा, अतिक्रमण हटाना, जमाबंदी की जांच, सार्वजनिक जागरूकता अभियान और वृक्षारोपण आदि आयोजित किए जा रहे हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *