LatestNewsराष्ट्रीयहिंदी खबरे

Balaghat News; जिले के विकास और जनसुविधा में मील का पत्थर: रामकिशोर कांवरे

प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद का आभार
बालाघाट (MP News) :
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जबलपुर– रायपुर– जबलपुर – 11702/ 11701 (jabalpur express) दैनिक एक्सप्रेस एवं रीवा– पुणे– रीवा- 20152 /20151 (“Rewa Express” ) साप्ताहिक एक्सप्रेस, दो नई रेल सेवाओं की महत्वपूर्ण सौगात ज़िले को मिल रही है। आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नियमित संचालन 4 अगस्त एवं जबलपुर–रायपुर एक्सप्रेस का संचालन 5 अगस्त से शुरू होगा। इसी प्रकार रीवा–पुणे एक्सप्रेस 6 अगस्त तथा पुणे–रीवा एक्सप्रेस 7 अगस्त से नियमित रूप से पटरी पर दौड़ेगी। इन बहुप्रतीक्षित ट्रेनों आगमन के शुभ अवसर पर बालाघाट रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत समारोह आज अपराह्न 3 बजे और शाम 6 बजे सांसद भारती पारधी, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य जनों की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
………………
ट्रेनों के स्टापेज के प्रयास जारी: भाजपा जिलाध्यक्ष
जिले को मिल रही ट्रेनों की निरंतर सुविधाओं के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(railway minister of india), मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mp), सांसद भारती पारधी और अन्य जन प्रतिनिधियों का आभार जताया। इन नई रेल सेवाओं के शुरू होने से जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनांदगांव, रायपुर एवं पुणे के बीच यात्रियों को सीधी, सुलभ और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध होगी। ये सेवाएँ शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा एवं रोजगार हेतु यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होंगी। साथ ही यह ट्रेनों का संचालन क्षेत्रीय विकास, आपसी संपर्क एवं आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगा। यह सुविधा यात्रियों को एक नियमित, किफायती और भरोसेमंद परिवहन विकल्प उपलब्ध कराएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कावरे ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करते हुए जिले को ट्रेनों की सुविधा मिल रही है, जो जिले के विकास और जनसुविधा में मील का पत्थर साबित होगी। आगे भी रेलवे की मूलभूत सुविधाएं व्यापक बनाए जाने के लिए नई ट्रेनों, सर्व सुविधायुक्त स्टेशन, समस्याओं का समाधान सहित अन्य विकास मूलक कार्यों के लिए पहल जारी रहेगी। साथ ही हट्टा रोड, समनापुर, लामटा और घंसौर में ट्रेनों के स्टापेज के प्रयास जारी हैं। वहीं रामकिशोर कांवरे ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बनकर रेल सेवाओं के इस नए अध्याय का स्वागत करने का आग्रह किया है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *