Railway News; दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा & quot; के अंतर्गत शपथ समारोह का आयोजन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा
नागपुर : भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” अभियान के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा भी दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अनेको अभियान चलाकर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इस पखवाड़ा के प्रथम दिन आज दिनांक 01 अगस्त 25 को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शपथ समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार गुप्ता-मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं स्वच्छता के लिए सजग रहेंगे और प्रत्येक वर्ष कम से कम 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को जीवन में उतारेंगे। उन्होंने अपील कि “हम न केवल स्वयं गंदगी न करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।” इसी क्रम में आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को नागपूर मंडल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन में स्वच्छता संबंधित अनेकों माध्यम से राहगीरों को हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन और पोस्टर के जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्टेशन परिसर में नागरिक सुरक्षा दल, स्काउट-गाइड और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरा न फैलाने, तथा गंदगी से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, पर्यावरण पर इसके प्रभाव तथा प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया । तथा मंडल के सभी स्टेशनों पर लाउडस्पीकर के जरिए स्वच्छता के प्रति उद्घोषणाएं भी प्रसारित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार गुप्ता-मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। प्रत्येक नागरिक को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है । रेलवे परिसर, स्टेशन और कोचों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को सजग और सतर्क रहना होगा इस पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सेमिनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, स्टेशनों पर उद्घोषणाएं, सीसीटीवी के माध्यम से जागरूकता संदेश,पोस्टर-बैनर आदि के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। यात्रियों/आगंतुकों से भी अपील की जा रही है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और इस जनभागीदारी को आंदोलन का रूप दें। स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की दिशा में यह पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार हो रहा है।