स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिलों पर विधायक विनोद अग्रवाल की पहल
बिल सुधार अभियान चलाने की मांग
गोंदिया : स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में अचानक और भारी वृद्धि ने नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। पहले जिन उपभोक्ताओं का मासिक बिल ₹600-₹700 तक आता था, अब वही बिल ₹3,000-₹4,000 तक पहुँच गया है।इस गंभीर समस्या पर विधायक विनोद अग्रवाल ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर नागरिकों की तकलीफों पर तुरंत संज्ञान लेने और बिल सुधार अभियान चलाने की मांग की है। जिसमे विधायक विनोद अग्रवाल ने प्रमुख मांगें रखी है कि सप्ताह में कुछ दिन उपविभाग स्तर पर विशेष बिल दुरुस्ती अभियान चलाया जाए। इन निर्धारित दिनों में केवल बढ़े हुए बिजली बिलों की समस्याओं का निवारण किया जाए। सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकों को अभियान की पूर्व जानकारी दी जाए, ताकि सभी प्रभावित उपभोक्ता समय पर लाभ उठा सकें।

विधायक विनोद अग्रवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात करते हुए यह कहा कि लगातार नागरिक उनके कार्यालय में शिकायत कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल कई गुना बढ़ गए हैं। विभागीय कार्यालय में जाने पर भी समुचित समाधान नहीं मिल रहा। यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो नागरिकों का आक्रोश बढ़ सकता है। विधायक विनोद अग्रवाल जी ने बिजली विभाग से त्वरित कार्रवाई कर जनहित में निर्णय लेने और बिल सुधार अभियान की तारीखों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है।