दरियादिली: अपर जिलाधिकारी, रोज जाते है मांग गारुड़ी बस्ती, लेते है गरीब बच्चों की क्लॉस..
दरियादिली: अपर जिलाधिकारी, रोज जाते है मांग गारुड़ी बस्ती, लेते है गरीब बच्चों की क्लॉस..
14 जून गोंदिया। अभी हाल ही एक माह पूर्व गोंदिया जिले में अपर जिलाधिकारी के पद पर पदस्थ हुए मिनाज़ मुल्ला अपनी कार्यशैली से चर्चा में आ गए है। इस वरिष्ठ अधिकारी की दरियादिली की मिसाल से पूरे जिले में वाहवाही हो रही है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी मिनाज़ मुल्ला ने भटके विमुक्त कल्याणकारी परिषद के कार्य तथा कुड़वा के मांग गारोड़ी बस्ती में गरीब बच्चों की प्रशांत बोरसे सर द्वारा चलाई जा रही शाला के विषय पर बैठक की थी। अपर…