गोंदिया पुलिस द्वारा जब्त 468 किलो गांजा, बॉयलर में डालकर किया गया नष्ट…
5 जुलाई गोंदिया। जिले में रामनगर, देवरी, डुग्गीपार थाना अंतर्गत अलग अलग पुलिस कार्रवाई में जब्त 458.430 किलो ग्राम अमली पदार्थ (गांजा) को ठिकाने लगाने 14 जुलाई को नागपुर के बुटिबोरी एमआईडीसी स्थित महाराष्ट्र एनवायरों पॉवर लिमिटेड प्लांट के बॉयलर में डालकर एवं जलाकर उसे नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान अमली पदार्थ नाश समिति गोंदिया के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उप प्रादेशिक अधिकारी महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागपूर एवं एनवायरो पावर के इंजीनियर के देखरेख में ये प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। ये प्रक्रिया…