Latestराजकीय

सौंदड़ के युवा सरपंच “हर्ष मोदी” को षड्यंत्र के तहत फसाने की साजिश..

गोंदिया। भारतीय जनता पार्टी के युवा इकाई में तेजी से उभरते नेतृत्व एवं कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक व सौंदड़ ग्राम के सरपंच हर्ष मोदी इन दिनों कुछ आरोपों के पचड़े में पड़े दिखाई दे रहे है।

इस मामले के संदर्भ में जब सरपंच हर्ष मोदी से हक़ीक़त टाइम्स ने पूछताछ की तो उन्होंने सारे आरोपो को निरर्थक व बेबुनियाद बताया।

श्री मोदी ने कहा, उनपर लगाए गए सारे आरोप पूर्णतः झूठे, निराधार और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हैं। बिना किसी तथ्य या प्रमाण के इस प्रकार आरोप सिर्फ जनता को भ्रमित करने का एक असफल प्रयास है। इन आरोपों के पीछे किसके स्वार्थ छिपे हैं, यह जनता को समझना चाहिए। इस पूरे षड्यंत्र का असली “सूत्रधार” कौन है, यह पता लगाने अब हम जनता के विश्वास के साथ तैयार है।

सरपंच हर्ष मोदी ने बताया कि उनके कार्यकाल में ग्राम सौंदड को सुजलाम सुफलाम बनाने प्रयास तत्पर रहे है। ग्राम में बुनियादी सुविधाओं, जल-आपूर्ति, सड़क निर्माण, बिजली सुविधा, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए अनेक उपक्रमों के क्षेत्र में ठोस और प्रभावशाली कार्य हुए हैं। यह सभी कार्य आज भी जनता के विश्वास से जारी हैं और भविष्य में भी बिना रुके चलते रहेंगे।

उन्होंने कहा, वे जनता के प्रेम, अपनी ईमानदार कार्यशैली और प्रतिबद्धता पर विश्वास करता हूँ। इसीलिए, ऐसे झूठे आरोपों को कोई विशेष महत्व देने की आवश्यकता महसूस नहीं होती। इन नकारात्मक प्रचारों से मैं विचलित नहीं होने वाला। बल्कि ये आरोप मेरी विकास यात्रा की सफलता का प्रमाण बन जाते हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ — क्योंकि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन उसके साथ उत्तरदायित्व भी होना चाहिए।

मोदी ने कहा, जो बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि को धूमिल करने का बेतार्किक षड्यंत्र रचा जा रहा है, जल्द ही वे एक पत्रकार परिषद लेकर सभी अधिकृत दस्तावेज, निधि वितरण की जानकारी एवं कार्यों का पारदर्शी ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत कर जवाब देंगे।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *