Mla Vinod agrawal विधायक विनोद अग्रवाल के संकल्प से अतिक्रमण धारकों को जल्द मिलेगा मालकियाना हक्क
विधायक विनोद अग्रवाल ने जमीन के पट्टे तत्काल वितरण करने की प्रक्रिया पूर्ण करे के दिए निर्देश
उपविभागीय कार्यालय के सभागृह में विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
गोंदिया : गोंदिया की प्रशासकीय इमारत स्थित उपविभागीय कार्यालय के सभागृह में विधायक विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शहर तथा ग्रामीण विभाग के अधिकारी, महसूल कर्मचारी, भूमि अभिलेख विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि २०११ के पूर्व के अतिक्रमण धारकों को जमीन के पट्टे वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए और किसी भी प्रकार का पक्षपात न किया जाए। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर से पूर्व यह कार्य कालबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना चाहिए। विधायक विनोद अग्रवाल ने चुनाव में अपने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि उन्हें उनका मालकियाना हक्क वह दिलवाकर रहेंगे जिसको लेकर उन्होंने शासन स्तर पर निरंतर प्रयासरत रहकर सफलता हासिल की है और शासन ने इसपर सकारात्मक निर्णय लिया है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने आयोजित बैठक में कहा कि पट्टा वितरण के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष एजेंसी गठित की जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर अतिक्रमण का सर्वे करते समय निष्पक्षता रखी जाए और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर कार्य किया जाए। विधायक ने यह भी निर्देशित किया कि अतिक्रमण की प्रवृतियों में वन विभाग की जमीन, आबादी क्षेत्र की जमीन, झाड़ीयुक्त (झुडपी जंगल) क्षेत्र और चरागाह भूमि इन सभी प्रकारों का समुचित सर्वेक्षण कर, उपलब्ध जानकारी को ध्यान में रखकर कार्यवाही की जाए। बैठक में भूमि अभिलेख विभाग के अधिकारियों से विधायक विनोद अग्रवाल ने सिटी सर्वे से जुड़ी जानकारी का भी जायजा लिया। साथ ही, पट्टा वितरण की प्रक्रिया से भी सभी को अवगत कराया जाने की मांग भी विधायक विनोद अग्रवाल ने आयोजित बैठक में रखी.
बैठक में प्रमुखता से विधायक विनोद अग्रवाल, उपविभागीय अधिकारी खंडाईत, तहसीलदार समशेर पठान, खंड विकास अधिकारी पिंगळे, कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभापती भाउराव उके, पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, भूमि अभिलेख अधिकारी क्षीरसागर, नगर परिषद मुख्याधिकारी बोरकर, भाजपा महामंत्री सुनील केलनका, पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिव शर्मा, धर्मेश बेबी अग्रवाल पूर्व सभापती नपा, गोंदिया, विवेक मिश्रा, पूर्व सभापती नपा, गोंदिया, कामठा मंडल अध्यक्ष ललित तावाड़े, काटी मंडल अध्यक्ष संदीप तुरकर, ऋषिकांत शाहू, राजू पटले, रोहित अग्रवाल, अभय मानकर, अमित भालेराव, दीपम देशमुख, तथा मंडल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी इस दरम्यान उपस्थित थे.