LatestNewsगोंदियाविदर्भहिंदी खबरे

Railway station tirora; जल्द पूरी होंगी डिजिटल डिस्पले और लिफ्ट लगाने की मांग

सांसद डॉ पड़ोले और पूर्व विधायक दिलीप बंसोड ने रेल अधिकारियों के समक्ष रखी तिरोड़ा रेलवे स्टेशन की समस्याएं।
तिरोड़ा :
(Tiroda News) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से दि.३ ऑगस्ट रविवार को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर चर्चा करते हुए सांसद डॉ पड़ोले और पूर्व विधायक दिलीप बंसोड ने रेल अधिकारियों के समक्ष तिरोड़ा रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याएं रखी।यहां वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह , मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य , रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण आदि ने तिरोड़ा रेलवे स्टेशन की विविध समस्याओ को ध्यान से सुना। समस्याओं में मुख्य रूप से नए बने रेलवे ब्रिज की चढ़ने की पायरिया ऊंची और सीधी होने से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुर्जुग पुरुष और महिलाएं,गर्भवती महिलाएं और अधिक सामान साथ होने पर कोई भी यात्री इस पुलिया से चढ़ना असंभव है।टिकट घर से किसी भी प्लेटफार्म पर जाने के लिए इस ब्रिज के अलावा कोई साधन नहीं है।शहर की ओर नया सुविधाजनक ब्रिज बनाए और तब तक अभी के ब्रिज पर लिफ्ट या एक्सलेटर की व्यवस्था की जाए।


रीवा इतवारी और गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग व्यापारी संगठन द्वारा बीते अनेक वर्षों से की जा रही है। जो शीघ्र पूर्ण करे।तीनों प्लेटफार्म पर बोगी नंबर दर्शाने वाले डिजिटल डिस्पले लगाना अत्यंत आवश्यक हैं। तीन के खड़े होने तक भी कौनसा डिब्बा कहा आयेगा ये समझ नहीं आता। जिससे असंमजस की स्थिति निर्माण होकर यात्रियों की ट्रेन छूट जाने की घटनाएं हो चुकी है। अतः डिजिटल डिस्पले जल्द लगाए जाएं।अन्य सभी स्टेशनों की तरह तिरोड़ा स्टेशन पर भी डिजिटल अलाउंसमेंट होना चाहिए। कर्मचारियों द्वारा की गई अलाउंसमेंट से सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन की स्थिति समझने में दिक्कत होती है। जिससे असंमजस की स्थिति निर्माण होकर यात्रियों की ट्रेन छूट जाने की घटनाएं हो चुकी है।प्लेटफार्म पर बने शेड के लंबाई और बढ़ाई जाए ताकि धूप और बारिश के दिनों में यात्रियों को गर्मी में धूप और बारिश में भीगने की समस्या ने निजाद मिले।समस्याओं के संदर्भ में प्रस्तुत निवेदन में रेल मंत्री से आग्रह की गया है कि तिरोड़ा रेलवे स्टेशन की उपरोक्त सारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करे।अधिकारियों ने उपरोक्त समस्याओं में से तिरोड़ा स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर डिजिटल डिस्पले लगाने तथा रेलवे ओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की मांग त्वरित ही स्वीकार की। जिससे अब तिरोड़ा रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही डिजिटल डिस्पले और लिफ्ट लगने की संभावना नजर आ रही है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *