LatestNewsPoliticsहिंदी खबरे

हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर भाजपा (BJP) की जिला बैठक

कार्यकर्ताओं के अमूल्‍य सहयोग से कार्यक्रमों का सफल संपादन: रामकिशोर कावरे
बालाघाट (Balaghat)। 
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आव्‍हान पर हर घर तिरंगा अभियान की व्‍यापक तैयारियों को लेकर आज दोपहर 12 बजे, जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिलाध्‍यक्ष, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्‍यक्षता और जिला प्रभारी जीएस ठाकुर के प्रमुख आतिथ्‍य में एक आवश्‍यक बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए तिरंगा यात्रा जिला संयोजक डां नरेन्‍द्र भैरम ने बताया कि, संगठन के आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियांवयन के लिए पार्टी के लिए  जिला स्‍तर पर तिरंगा यात्रा जिला संयोजक डां नरेन्‍द्र भैरम, सह संयोजक संजय मिश्रा, विशाल मंगलानी सहित मंडल वार कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई है। जिसके तहत 10 से 14 अगस्‍त तक प्रत्‍येक मंडल में तिरंगा यात्रा, 10 से 15 अगस्‍त घरों और प्रतिष्‍ठानों में तिरंगा फहराना।  12 से 14 अगस्‍त तक यु्द्ध स्‍मारकों, वीर-वीरागनों की प्रतिमाओं के आसपास स्‍वच्‍छता अभियान और पुष्‍पांजलि। 14 अगस्‍त विभाजन विभीषिका स्‍म़ृति दिवस मनाया जाएंगा। भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामकिशोर कावरे ने इस महत्‍वपूर्ण बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्‍यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्‍यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्‍यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्‍ठ संयोजक, मंडल तिरंगा यात्रा प्रभारी और सहप्रभारी से उपस्थित होने का आग्रह किया है। ताकि संगठन के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से जनता जर्नाद्धन, पार्टी के देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं के अमूल्‍य सहयोग से संपादित किया जा सके।  

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *